लेटेस्ट न्यूज़
25 Oct 2025, Sat

आखिर क्यों लगातार बढ़ रहा सोने का दाम? क्या कभी गिरेंगी सोना की कीमतें?

इस धनतेरस पर अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसकी कीमत सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, सोना इस समय अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली बार गोल्ड ने 4,000 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में 10 ग्राम शुद्ध सोने (999 प्योरिटी) की कीमत ₹1,30,000 के पार निकल गई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट बताते हैं कि त्योहारों के इस सीजन में जहां लोग सोने की खरीद को शुभ मानते हैं, वहीं बढ़ते दामों के बावजूद इसकी डिमांड कम नहीं हो रही, बल्कि और तेजी से बढ़ रही है।
हिन्दुस्तान लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों पर सोना खरीदना सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी है। यही वजह है कि कीमतें आसमान छूने के बावजूद ज्वैलरी शॉप्स पर खरीदारों की भीड़ कम नहीं हुई। आंकड़ों के बताते हैं कि, बीते एक साल में सोने के दाम में करीब 50% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां, जनवरी 2025 में सोना ₹77,000 प्रति 10 ग्राम था, वो अब ₹1,30,000 पार कर चुका है।
सोने की कीमतों में उछाल के कई बड़े कारण हैं। दुनिया के केंद्रीय बैंक, जो इस साल की शुरुआत में ऊंची कीमतों के कारण सोना खरीदने से थोड़ा पीछे हट गए थे, अब वास्तविक ब्याज दरों और कर्ज की स्थिति में बदलाव को देखते हुए फिर से सोने की खरीदारी शुरू कर चुके हैं। विश्व स्वर्ण परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 में केंद्रीय बैंकों ने 19 टन सोना खरीदा, जो जुलाई के 11 टन से काफी ज्यादा है। वहीं, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और भारतीय रुपये में गिरावट ने भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को और चढ़ा दिया है। निवेशक इसे सुरक्षित एसेट मानकर खरीद रहे हैं, जिससे डिमांड और ज्यादा बढ़ रही है।
क्या अब भी सोना खरीदना फायदेमंद है?
त्योहारों के इस मौसम में विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की चमक अभी और बढ़ सकती है। वैश्विक महंगाई, geopolitical तनाव और कमजोर होती करेंसी के बीच सोना लंबे समय में बेहतरीन निवेश साबित हो सकता है। यानी, अगर आप धनतेरस पर सोना खरीदने जा रहे हैं, तो यह न सिर्फ शुभ रहेगा बल्कि आने वाले समय में लाभदायक भी हो सकता है। इस वक्त सोना सिर्फ जेवर नहीं, बल्कि ‘सुरक्षित भविष्य की गारंटी’ बन चुका है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।