लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

डोनाल्ड ट्रंप तो बड़े चालबाज निकले…मदद के बदले यूक्रेन से चाहते हैं ये नायाब चीज़ें

वॉशिंगटन, एजेंसी। रूस यूक्रेन युद्ध में बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को आर्थिक, कूटनीतिक और सैन्य सभी तरह की मदद दी है। ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद यूक्रेन को मिलने वाली मदद, एकतरफा नहीं रहने वाली है। क्योंकि ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि उनको भी मदद के बदले यूक्रेन से कुछ चाहिए।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह रूस के खिलाफ संघर्ष में अमेरिका के निरंतर समर्थन के बदले में देश के दुर्लभ पृथ्वी संसाधनों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए यूक्रेन के साथ एक डील चाहते हैं।
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने शिकायत की कि अमेरिका ने यूक्रेन को उसके यूरोपीय पार्टनर्स के मुकाबले ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता दी है, उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं, जिसमें वे हमारी मदद लें और बदले में अपनी दुर्लभ पृथ्वी पदार्थ और अन्य चीजों हमें दे।”
ट्रंप ने कहा कि उन्हें यूक्रेनी नेतृत्व से यह संदेश मिला है कि वे अमेरिका के साथ हाल में दी जा रही मदद को जारी रखने के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए ऐसी डील के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा, “मैं दुर्लभ पृथ्वी पदार्थ की सुरक्षा चाहता हूं। हम सैकड़ों अरब डॉलर लगा रहे हैं, उनके पास बहुत बढ़िया दुर्लभ पृथ्वी पदार्थ है और मैं दुर्लभ पृथ्वी पदार्थ की सुरक्षा चाहता हूं और वे ऐसा करने के लिए तैयार हैं।”
ट्रंप ने पहले कहा था कि वे युद्ध को तेजी से खत्म करेंगे और अब कह रहे हैं कि युद्ध विराम के लिए बातचीत जारी है। हालांकि इस समझौते की बात से लगता है ट्रंप को लगने लगा है कि यूक्रेन रूस युद्ध लंबा चलने वाला है।
कब होगा यूक्रेन युद्ध खत्म?
ट्रंप ने कहा, “हमने रूस और यूक्रेन के मामले में काफी प्रगति की है। हम देखेंगे कि क्या होता है, हम उस बेतुके युद्ध को रोकने जा रहे हैं।” यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को AP से कहा कि अमेरिका और रूस के बीच उनके बिना कोई भी बातचीत अस्वीकार्य है। जेलेंस्की ने कहा, “उनके अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना, यह सभी के लिए खतरनाक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *