0-कोहली-अजहरुद्दीन के क्लब में हुए शामिल
एजबेस्टन,03 जुलाई। बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहने के बावजूद शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रखा हुआ है. पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट में भी पहले दिन ही शतक जड़ दिया. ये उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक था.
हेडिंग्ले में उन्होंने पहली पारी में 147 रनों की पारी खेली. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए गिल ने एजबेस्टन में पहली पारी में नाबाद 114 रनों की पारी खेलकर अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा और देश के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए. अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो यह उनका 16 वां शतक है.
उल्लेखनीय है कि पंजाब के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़े. इसके साथ ही वह मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ कई विशिष्ट क्लबों में शामिल हो गए. आइए एक नजर डालते हैं भारतीय कप्तान गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर कौन सी उपलब्धियां हासिल की हैं.
मैच की बात करें तो एजबस्टन में दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल 216 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद है?. जबकि दूसरी ओर रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. यह जोड़ी भारतीय टीम को उम्मीद दे रही है. दोनों के बीच 99 रनों की अटूट साझेदारी ने भारत को 85 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन तक पहुंचा दिया है.
इससे पहले, दूसरे सत्र के अंत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने चाय के विश्राम तक तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. तीसरे सत्र की शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद टीम दबाव में आ गई थी. क्योंकि पंत 25 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद ही नितीश रेड्डी एक रन बनाकर आउट हो गए.