लेटेस्ट न्यूज़
2 Jul 2025, Wed

मणिपुर में फिर से सरकार गठन की तैयारी! दो कुकी विधायकों से मिले संबित पात्रा, एक पर हुआ था हमला

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा हिंसा प्रभावित राज्य में लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए नए सिरे से उठ रहे आह्वान के बीच पार्टी विधायकों और सामुदायिक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करने के लिए सोमवार को मणिपुर पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पात्रा इम्फाल हवाई अड्डे पर उतरे और तुरंत ही हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर के लिए रवाना हो गए। चूड़ाचांदपुर में पात्रा ने थानलोन के भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की, जो 4 मई, 2023 को इंफाल में भीड़ के हमले में बच गए थे। उन्होंने चूड़ाचांदपुर के विधायक एल एम खौटे और ज़ोमी स्टूडेंट फेडरेशन (ZSF) के नेताओं से भी मुलाकात की।
ZSF नेताओं ने पात्रा को एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता ने कुकी ज़ो काउंसिल (केजेडसी) और ज़ोमी काउंसिल (जेडसी) के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। पत्रकारों द्वारा उनके दौरे के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा के उत्तर पूर्व प्रभारी ने कहा कि यह एक अनौपचारिक दौरा था। पात्रा का राज्य का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले मणिपुर के 21 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अलग-अलग पत्र लिखकर राज्य में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए “लोकप्रिय सरकार” बनाने का आग्रह किया था, जो अब राष्ट्रपति शासन के अधीन है।
इसी अपील वाले इन पत्रों पर 13 भाजपा विधायकों, 3 एनपीपी विधायकों, 3 नगा पीपुल्स फ्रंट विधायकों और विधानसभा के दो निर्दलीय सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। ये पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को 29 अप्रैल को अलग-अलग प्राप्त हुए। विधायकों ने यह भी कहा, “हमें लगता है कि मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना ही एकमात्र साधन है। सूत्र ने बताया कि चूड़ाचांदपुर के दौरे के बाद पात्रा इम्फाल लौटेंगे और यहां भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे। पात्रा ने पिछली बार फरवरी में राज्य का दौरा किया था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *