लेटेस्ट न्यूज़
5 Apr 2025, Sat

तकनीक के क्षेत्र में बढ़ रही भारत की ताकत, नई प्रौद्योगिकी अपनाने की रैंकिंग में शीर्ष देशों में शामिल

नई दिल्ली। आने वाली तकनीक को लेकर दुनिया के कौन से देश कितने तैयार हैं, इस पर संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन की एक संस्था ने 170 देशों को परखा है। भारत इस सूची में 36वें नंबर पर रहा है। 2022 में उसका स्थान 48वां था। अगर इस रैंकिंग के भीतर जाएं तो पता चलता है कि भारत स्किल्स के मामले में 113वें स्थान पर है। मगर रिसर्च और डेवलपमेंट में तीसरे, जबकि इंडस्ट्रियल कैपेसिटी में 10वें नंबर पर है। भारत के अलावा चीन, ब्राजील और फिलिपीन्स जैसे विकासशील देश उभरते तकनीक में दूसरे देशों के मुकाबले काफी अच्छा कर रहे हैं।
इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए इन देशों में मौजूद सूचना और संचार के इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स, रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़ी गतिविधियां, उद्योग-धंधों की क्षमता, पैसों तक की पहुंच जैसे अहम पैमानों को परखा गया है। सूचना और संचार के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भारत इस रिपोर्ट में 99वें नंबर, स्किल्स यानी कौशल के मामले में 113वें स्थान पर, रिसर्च और डेवलपमेंट में तीसरे, औद्योगिक क्षमता में 10वें जबकि वित्त के लिए पहुंच के मामले में भारत 70वें स्थान पर फिलहाल है।
चीन, ब्राजील की स्थिति अच्छी
रिपोर्ट के मुताबिक भूटान, भारत, मोरक्को, मोल्दोवा और तिमोर-लेस्ते ने उच्च-कौशल रोजगार के लिए अपने लोगों में काफी सुधार किया है। साथ ही, ब्राजील, चीन, भारत और फिलीपींस जैसे विकासशील देश टेक्नोलॉजी में बेहतरी के लिए काफी तत्पर नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विकासशील देशों को खुद को एक ऐसी दुनिया के लिए तैयार करने की जरुरत है जो एआई और दूसरी तकनीक की वजह से काफी तेजी से आकार ले ररी है।
AI में कौन अच्छा कर रहा है
इस रिपोर्ट में विकसित देश रैंकिंग के लिहाज से सबसे आगे हैं, लेकिन कुछ विकासशील देश, जिनमें भारत के अलावा सिंगापुर और चीन काफी अच्छा करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट ये भी बताती है कि चीन, जर्मनी, भारत, ब्रिटेन और अमेरिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काफी ताकत हासिल कर रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई के जरिये रोजगार के अवसरों को खत्म करने के बजाय उन्हें बढ़ाने के लिए रीस्किलिंग, अपस्किलिंग करना अधिक आवश्यक है।
क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में कौन आगे
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में, चीन और अमेरिका के पास दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक सेवाएँ हैं। हां, सिंगापुर के अलावा भारत और ब्राजील भी बतौर विकासशील देश अच्छा करने वालों की सूची में शामिल हैं। GitHub डेवलपर्स के मामले में सबसे अधिक लोग अमेरिका में हैं। वहीं, इसके बाद भारत और चीन का नंबर है। इस तरह से अगर देखें तो भारत लगातार तकनीक में अपनी स्थिति बेहतर करता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *