बारिश के मौसम में ट्रिप पर जा रहे हैं, उत्साह के साथ-साथ धैर्य और समझ की भी काफी जरूरत पड़ने वाली है। ये मौसम होता तो काफी रोमांटिक है, लेकिन इसके साथ कई परेशानियां भी आती हैं। यहां इस लेख में हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे।
हम आपको यहां बताएंगे, कि यदि आप इस मौसम में आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जहां जा रहे हैं वहां का मौसम देखें
आप जहां भी जा रहे हैं वहां जाने वाले रास्ते और मौसम का अपडेट लेते रहें। इससे आप मौसम में फसने से बच जाएंगे। आजकल कई ऐसे एप्स आते हैं, जो किसी भी लोकेशन के मौसम के बारे में आपको एकदम सटीक जानकारी देंगे। यदि कहीं पर भारी बारिश, लैंडस्लाइड या बाढ़ की चेतावनी हो तो यात्रा टाल दें। वरना आपको ही दिक्कत होने वाली है।
साथ रखें अतिरिक्त कपड़े
यदि आप बारिश के मौसम में कहीं जा रहे हैं तो अपने साथ अतिरिक्त कपड़े अवश्य रखें। कई बार बारिश में कपड़े भीग जाते हैं, तो हम इसी परेशानी में लगे रहते हैं कि अब क्या पहनेंगे, या फिर ट्रिप पर कपड़ों को रिपीट करना पड़ेगा। इसलिए अतिरिक्त कपड़ों को अवश्य साथ रखें। ये कपड़े ऐसे होने चाहिए, जो जल्दी सूख जाएं।
छाता और रेनकोट सबसे जरूरी
चाहे आप गाड़ी से या रहे हों या किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से, आपके पास बारिश से बचने के लिए छाता और रेनकोट अवश्य होना चाहिए। ये उस वक्त आपके काम आएगा, जब आपको कहीं थोड़ा भी पैदल चलना होगा।
पहाड़ी जगहों पर जा रहे हैं तो ये ध्यान रखें
बारिश के मौसम में ज्यादातर पहाड़ी सड़कों की हालत काफी खराब हो जाती है। कई जगहों पर पत्थर गिरे रहते हैं। ऐसे में यदि आप पहाड़ी या ग्रामीण इलाके जा रहे हैं तो रास्तों की स्थिति पहले से जांच लें। इसके लिए गूगल मैप्स और लोकल प्रशासन की जानकारी मदद कर सकती है।
होटल बुकिंग पहले से कन्फर्म करें
आपको जहां भी जाना है वहां रहने के लिए जगह पहले से बुक कर लें, ताकि आपको वहां पहुंचकर भटकना न पड़े। कई बार मौसम अच्छा होने की वजह से भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि या तो अच्छा होटल नहीं मिलता, यदि मिलता है तो काफी महंगे दामों पर मिलता है। इसलिए पहले से बुकिंग कर लें।
बारिश में ट्रिप पर जा रहे हैं तो इन 5 बातों का अवश्य रखें ध्यान, वरना फंस जाएंगे मुश्किल में
