लेटेस्ट न्यूज़
17 Jun 2025, Tue

अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं… अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री योगी- किसी भी हाल में न बख्शें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द और संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि सरकार यह चाहती है कि लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से हो। सीएम ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा कि वह अपना काम ईमानदारी से करें।
जनता दर्शन एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें लोग सीधे मुख्यमंत्री या किसी वरिष्ठ अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को बताते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके। इस कार्यक्रम के लिए पहले से कोई जगह निश्चित की जाती है।
सभी को मिलेगा त्वरित न्याय
सीएम योगी के जनता दर्शन कार्यक्रम में लगभग 250 लोग अपनी समस्याएं लेकर आए। सभी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं सीएम योगी के सामने रखी। सीएम ने लोगों को अश्वासन देते हुए कहा कि सभी की समस्याओं sका निपटारा जल्द से जल्द होगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। सरकार का कर्तव्य है कि वह लोगों के साथ निष्पक्ष न्याय करे। योगी ने अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि इन मामलों का निवारण संवेदनशीलता के साथ और त्वरित किया जाए।
अवैध कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम योगी ने जनता दर्शन में अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ा रुख अपनाया। सीएम ने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग कमजोर वर्गों को हटाकर या दबाव डालकर जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को कानून के तहत उचित दंड दिया जाए।
मरीजों को दी आर्थिक सहायता
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में वे मरीज भी पहुंचे जिनका किसी लंबी बीमारी के चलते इलाज चल रहा था। मरीजों ने सीएम से इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। सीएम में उनको आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में कितने पैसे लगेंगे इसका पूरा ब्योरा सरकार को दें, ताकि सरकार जल्द-जल्द सहायता प्रक्रिया पूरी कर सके और उसमें देरी न हो।

By Prabhat Pandey

प्रभात पांडेय आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रभात पांडेय प्रेरणा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।