लेटेस्ट न्यूज़
17 Jun 2025, Tue

अमेरिकी हवाईअड्डे पर हथकड़ी लगे भारतीय छात्र के वीडियो पर कांग्रेस का सरकार पर वार

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी हवाईअड्डे पर हथकड़ी लगे भारतीय छात्र का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि अमेरिका में बार-बार भारतीय छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी चुप हैं। कांग्रेस ने मांग की कि पीएम मोदी को तुरंत इस संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने अमेरिका के नेवार्क हवाईअड्डे पर एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिराने और कथित तौर पर निर्वासित किए जाने का वीडियो और तस्वीरें साझा कीं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भारत और भारतीयों के सम्मान की रक्षा करने में लगातार विफल हो रही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘इतिहास में पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष ने भारत की अनुपस्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत पर दबाव बनाकर संघर्ष विराम सुनिश्चित करने का दावा कर रहे हैं।’
भारतीयों के सम्मान की रक्षा करना पीएम मोदी की जिम्मेदारी: रमेश
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि पिछले एक साल से अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह मान लिया जाए कि पीएम मोदी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। रमेश ने याद दिलाया कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। भारत और भारतीयों के सम्मान की रक्षा करना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की कि वह तुरंत राष्ट्रपति ट्रंप से बात करें और भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार में हस्तक्षेप की अपील करें।
हम स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे: महावाणिज्य दूतावास
इस पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर रहा है। एक्स पर पोस्ट में दूतावास ने कहा, ‘हमें सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट देखने को मिली हैं, जिसमें दावा किया गया है कि नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय नागरिक को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।’
पवन खेड़ा ने एक्स पर साझा की कुणाल जैन की पोस्ट
इसके अलावा, कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भारतीय-अमेरिकी सामाजिक उद्यमी कुणाल जैन के वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें भारतीय व्यक्ति को पोर्ट अथॉरिटी पुलिस द्वारा जमीन पर गिराकर हथकड़ी लगाई जा रही है। जैन ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘मैंने कल रात नेवार्क एयरपोर्ट से एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा, जिससे हथकड़ी लगाकर अपराधी की तरह दुर्व्यवहार किया जा रहा था। एक एनआरआई के रूप में, मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था। यह एक मानवीय त्रासदी है।’
पवन खेड़ा ने वीडियो को लेकर सरकार से किया सवाल
जैन की पोस्ट को टैग करते हुए खेड़ा ने कहा कि यह देखना बहुत दर्दनाक, अपमानजनक और बहुत दुखद है। उन्होंने सरकार से पूछा कि एक देश के तौर पर हम इस अपमान को क्यों बर्दाश्त करें? खेड़ा ने आगे कहा कि जब हमने देवयानी खोबरागड़े मामले में अमेरिका को ताकत दिखाई थी, तब से लेकर अब जब हम अपने नागरिकों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार देख रहे हैं, क्या दुनिया में हमारी कोई साख नहीं बची है?

By Prabhat Pandey

प्रभात पांडेय आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रभात पांडेय प्रेरणा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।