बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बीती रात एक पुलिस चौकी के पास हमले की खबर है। हालांकि, इसमें किसी जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बयान के अनुसार बारामूला में एक संदिग्ध ग्रेनेड हमले की सूचना मिली। यह घटना मंगलवार रात लगभग सवा 9 बजे के करीब हुई। पुलिस के अनुसार बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट के पीछे से धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। इससे लोगों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।
आनन-फानन में पुलिस दलों ने तुरंत अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान देर रात पुलिस चौकी के पीछे चारदीवारी के बाहर एक ग्रेनेड पिन जैसी वस्तु बरामद की गई। पुलिस को संदेह है कि यह ग्रेनेड हमले का प्रयास था। इस विस्फोट में कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ। विस्फोट के कोई निशान नहीं पाए गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में अभियान जारी है। जारी बयान में कहा गया है कि बारामूला पुलिस सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस को देने का आग्रह करती है।