लेटेस्ट न्यूज़
20 Jan 2025, Mon

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिल सकता है आराम

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम अब सीमित ओवरों के प्रारूप की तैयारियों में जुट गई है। भारत को इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए अगले कुछ दिनों में भारतीय टीम घोषित हो सकती है। भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है और माना जा रहा है कि इसे देखते हुए केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। फिर टीम 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। केएल राहुल भले ही इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा ना रहें, लेकिन वह 50 ओवर के प्रारूप में आठ टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया था और भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ब्रेक मांगा है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाए थे रन
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, लेकिन राहुल उन कुछ बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने रन बनाए। वह 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सीमित ओवरों की टीम में राहुल को जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की चुनौती का सामना करना होगा।
केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के मैचों से भी आराम मांगा था। कर्नाटक टीम को इस सप्ताह क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई थी और यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए कर्नाटक टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *