नेट सिवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन और हेली मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को हरा दिया। बुधवार को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए। उनके लिए ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 143 रन बनाए और 18 गेंदों के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम, दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। अब मुंबई इंडियंस के खाते में छह अंक हैं और उसका नेट रनरेट +0.780 का है। वहीं, दिल्ली -0.223 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है। आरसीबी, यूपी और गुजरात क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। अभी पांचों टीमों को लीग स्टेज पर तीन-तीन मुकाबले और खेलने हैं।
हेली मैथ्यूज और सिवर ब्रंट की शतकीय साझेदारी से जीती मुंबई
इस मैच में मुंबई की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में ही यास्तिका भाटिया को अपना शिकार बनाया जो बिना खाता पवेलियन लौटीं। इसके बाद हेली मैथ्यूज को नेट सिवर ब्रंट का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 गेंदों में 133 रनों की साझेदारी हुई। सोफी एक्लेस्टोन ने वेस्टइंडीज की दाएं हाथ की बल्लेबाज को दिनेश वृंदा के हाथों कैच कराया। वह 50 गेंदों में 59 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। वहीं, सिवर ब्रंट 75 और कप्तान हरमनप्रीत कौर चार रन बनाकर नाबाद रहीं। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड की 32 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हैरिस और वृंदा बनीं संकटमोचक
इस मैच में यूपी वॉरियर्स की शुरुआत धीमी हुई। उन्हें पहला झटका पहले ही ओवर में नैट सिवर ब्रंट ने किरण नवगिरे के रूप में दिया। वह सिर्फ एक रन बना सकीं। इसके बाद मोर्चा ग्रेस हैरिस और दिनेश वृंदा ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। अमेलिया कर ने हैरिस को शबनम इस्माइल के हाथों कैच आउट कराया। वह 26 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, वृंदा ने 30 गेंदों में 33 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दीप्ति शर्मा ने चार, ताहलिया मैक्ग्रा ने एक, श्वेता सेहरावत ने 19, चिनेली हेनरी ने सात, सोफी एक्लेस्टोन ने छह रन बनाए। इसके अलावा उमा छेत्री और क्रांति गौड़ क्रमश: 13 और पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। मुंबई इंडियंस के लिए नैट सिवर ब्रंट ने तीन विकेट लिए जबकि शबनम इस्माइल और संस्कृति गुप्ता को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, हेली मैथ्यूज और अमेलिया कर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
यूपी वॉरियर्स : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, जिंतिमनी कलिता।
सिवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन और मैथ्यूज के अर्धशतक से जीती मुंबई, यूपी के बल्लेबाजों ने किया निराश
