लेटेस्ट न्यूज़
20 Jan 2025, Mon

प्रियंका या कंगना नहीं, ये हसीना कृष 4 में श्रद्धा कपूर बनेगी ऋतिक रोशन की हीरोइन?

राकेश रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की तीन सफल फिल्मों के बाद अब बारी चौथे की है। पिछले 11 सालों से कृष 4 का इंतजार किया जा रहा है। यह तो फाइनल हो गया है कि कृष 4 बन रही है और तीनों फिल्मों की तरह सुपरहीरो भी ऋतिक रोशन ही बनेंगे, लेकिन हीरोइन कौन होगी? इस पर थोड़ा सस्पेंस बना है। मगर अब हीरोइन पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
कृष साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाया था। 2006 में कृष आई जिसमें सुपरहीरो बनकर ऋतिक रोशन छा गए। इसमें प्रियंका चोपड़ा हीरोइन बनी थीं। 7 साल बाद कृष 3 आई और इसमें प्रियंका के साथ लीड रोल में कंगना रनौत और विवेक ओबरॉय थे। अब कृष 4 आ रहा है, लेकिन इसमें न प्रियंका होंगी और ना ही कंगना रनौत।
कृष 4 में इस एक्ट्रेस की एंट्री
राकेश रोशन की फिल्म कृष 4 में ऋतिक रोशन के अपोजिट कंगना रनौत या प्रियंका चोपड़ा का पत्ता साफ लग रहा है। यह हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स मान रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि कृष 4 में बॉलीवुड की स्त्री यानी श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। यह चर्चा एक्ट्रेस के एक बयान के बाद शुरू हुई है।
एक्ट्रेस के बयान से फैंस के बीच खुशी
दरअसल, रेडिट पर श्रद्धा कपूर के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है। इस क्लिप में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म कब आ रही है। तब उन्होंने कहा था कि वह अगले साल जनवरी में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बताएंगी। मालूम हो कि राकेश रोशन ने भी एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि वह कृष 4 की अनाउंसमेंट जनवरी 2025 में करेंगे।
यही नहीं, श्रद्धा कपूर को भी फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में फैंस मान रहे हैं कि श्रद्धा कृष 4 की ही बात कर रही हैं। अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *