लेटेस्ट न्यूज़
30 Apr 2025, Wed

तो अजीत पवार हमें रोक नहीं पाएंगे… मुसलमानों को लेकर क्या बोले शिवसेना नेता संजय निरुपम?

मुंबई। औरंगजेब की कब्र को लेकर पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में भारी हिंसा देखने को मिली थी, जिसके बाद सियासत भी खूब हो रही है। इस बीच बीते दिन से उप मुख्यमंत्री अजित पवार के एक बयान से चर्चा तेज हो गई है। संजय निरुपम ने प्रेस कांफ्रेंस कर डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही बयान में सुधार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि अजित पवार ने जो कहा उसमें सुधार करना चाहेंगे, जो मुसलमान देश भक्त हैं और मुजाहिदीन नहीं हैं उसके साथ हम खड़े रहेंगे। लेकिन मुसलमान के नाम पर दंगा भड़काने वाले ऐसे मुसलमान पर हम आंख उठाएंगे और अजित पवार हमें रोक भी नहीं पाएंगे।
संजय निरुपम ने नागपुर हिंसा पर कहा इन्होंने जो बयान दिया कि नागपुर दंगे में हिंदू भी थे इसका मैं विरोध करता हूं। नागपुर में आक्रमण जैसा माहौल था उसमें शामिल सारे लोग मोमिन पूरा के मुसलमान हैं। फहीम खान और उसका मेंटर सोशल मीडिया पर मुजाहिदीन बनाने के लिए फंड इकट्ठा करते हैं।
उन्हें अब तैमूर की ज्यादा चिंता
संजय निरुपम ने शिवसेना-यूबीटी पर हमला करते हुए कहा संजय निरुपम ने कहा है कि देश के पीएम से मिलने करीना और सैफ गए थे तब उनको ज्यादा चिंता तैमूर की थी। मुझे नहीं पता उनकी यह जानकारी खुद तैमूर ने दी या करीना ने दी। लेकिन अब लगता है संजय राउत और उद्धव गुट को राज्य के तैमूर की ज्यादा चिंता है।
संजय राउत पर निरुपम का पलटवार
संजय राउत ने पिछले दिनों कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की स्थिति कैद में रखे हुए शाहजहां जैसी हो गई है। इस पर संजय निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी सबसे बुजुर्ग और सीनियर नेता है, ऐसे नेता पर बीजेपी और हिंदू संगठन का जबरदस्त सम्मान है। ऐसे नेता के लिए हर साल उनके पार्टी के नेता उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, तो वो किसी कैद में नहीं है, केंद्र सरकार उनका पूरा ख्याल रखती है। उनके लिए सबके मन में श्रद्धा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *