लेटेस्ट न्यूज़
15 Feb 2025, Sat

कैलिफोर्निया, वाशिंगटन के बाद फिलाडेल्फिया…अमेरिका में 1 महीने में 3 बड़े विमान हादसे

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बुधवार को एक विमान हादसा हुआ ही था कि शनिवार सुबह फिलाडेल्फिया में एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इससे पहले कैलिफोर्निया में एक विमान हादसे का शिकार हुआ था। इस तरह पिछले एक महीने में अमेरिका में तीन बड़े विमान हादसे हुए हैं। आइए जानते हैं तीनों हादसों की कहानी, कहां कितनी मौंतें हुई थीं?
सबसे पहले बात करते हैं फिलाडेल्फिया विमान हादसे की। पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में शनिवार सुबह एक छोटा मेडिकल विमान हादसे का शिकार हो गया। प्लेन फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहा था। इस विमान में 6 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, दो लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह विमान क्रैश हो गया।
हादसा पेंसिलवेनिया शहर के रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ। यही घनी आबादी वाला इलाका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जगह विमान गिरा, वहां कई घर और दुकानें हैं। हादसे के बाद विमान आग का गोला बन गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बहुत तेजी से नीचे गिरा और टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे की जांच की जा रही है।
वाशिंगटन विमान हादसा
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात अमेरिकी एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक (H-60) से उसकी टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई। इसमें 64 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे। जिस हेलीकॉप्टर ने टक्कर मारी उसमें भी कुछ लोग सवार थे।
अब तक 41 शव पानी से बरामद कर लिए गए हैं। 28 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है। मगर हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक का ब्लैक बॉक्स भी मिल चुका है। मगर वह अभी भींगा हुआ है। उसमें अभी नमी है। इस कारण उससे डाटा नहीं निकाला गया है। नमी निकलने के बाद उससे डाटा निकाला जाएगा।
वाशिंगटन विमान हादसा
दरअसल, विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करनी थी। मगर इससे पहले यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी एयरलाइंस का यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त की और इस हादसे पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि आसमान साफ होने के बावजूद ये हादसा कैसे हुआ। इसे रोका जाना चाहिए था।
कैलीफोर्निया विमान हादसा
वहीं, पिछले महीने जनवरी की शुरुआत में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 18 लोग घायल हो गए थे। फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास यह छोटा विमान एक बिल्डिंग पर गिर गया। इसके बाद विमान में आग लग गई थी। जिस जगह यह विमान हादसा हुआ वो जगह, लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील साउथ ईस्ट में था और जिस इमारत पर प्लेन क्रैश हुआ, वह फर्नीचर निर्माण कंपनी की इमारत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *