लेटेस्ट न्यूज़
9 Jul 2025, Wed

अमेरिका में 24 घंटे के अंदर होने जा रहा ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद किया ऐलान

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर एक बड़ा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने वाले हैं। अमेरिका समेत पूरी दुनिया में इस ऑर्डर को लेकर इसलिए भी जिज्ञासा बढ़ी हुई है, क्योंकि ट्रंप ने इसके लिए अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह अगले 24 घंटे में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पोस्ट डालेंगे। इस पोस्ट के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि वह एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करेंगे, जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे दवाओं की कीमतें ‘लगभग तुरंत’ 80 फीसद तक कम हो जाएंगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह आदेश, जिस पर सोमवार सुबह हस्ताक्षर किए जाएंगे, एक ‘सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र’ नीति स्थापित करेगा, जिसके तहत अमेरिका अन्य देशों द्वारा चुकाई जाने वाली न्यूनतम दर के बराबर कीमत पर दवाएं खरीदेगा। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ट्रंप अपनी योजनाओं को कैसे लागू करने या इतनी तेजी से बचत हासिल करने की योजना बना रहे हैं। पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस मेडिकेयर संघीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के जरिए से खरीदी गई दवाओं पर छूट देने की योजना बना रहा है। इस प्रस्ताव को दवा उद्योग से तीखे विरोध का सामना करना पड़ेगा। यह एक ऐसा आदेश है, जिसे ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अपनाने की कोशिश की थी, लेकिन कभी पारित नहीं हो सका। उन्होंने अपने राष्ट्रपति पद के अंतिम हफ्तो में इसी तरह के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, लेकिन बाद में एक अदालती आदेश ने इस नियम को बाइडेन प्रशासन के तहत लागू होने से रोक दिया था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।