मौसम परिवर्तन के दौरान सर्दी-खांसी होना सामान्य बात है। इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ दिनों के आराम और देखभाल से ये समस्याएं ठीक हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है, क्या आपको पता है सर्दी-जुकाम कैसे होते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
सर्दी-जुकाम क्यों होते हैं
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम परिवर्तन के दौरान सर्दी और खांसी शरीर को बीमारी से बचाने का एक उपाय है। जब भी कोई वायरस शरीर पर हमला करता है तो शरीर वायरस से लड़ने के लिए अपना तापमान बढ़ा लेता है। जब शरीर को अपना तापमान बढ़ाता है, तो वायरस स्वयं को जल्दी से विभाजित नहीं कर पाते हैं और शरीर को समाप्त होने का अवसर मिलता है। सर्दी-जुकाम के लिए एक नहीं बल्कि कई वायरस जिम्मेदार होते हैं।
इन वायरस से होता है सर्दी-जुकाम-
राइनोवायरस
एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्दी-खांसी के लगभग 40त्न मामले राइनोवायरस के कारण ही होते हैं। जिसे सामान्य सर्दी या कॉमन कोल्ड कहा जाता है।
कोरोना वायरस
साल 2019-20 में आई कोविड 19 की महामारी की वजह से भी सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होती हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कभी-कभी सामान्य सर्दी के लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन गंभीर मामलों में सर्व एक्यूट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम यानी फेफड़ों और सांस लेने में समस्या होती है।