लेटेस्ट न्यूज़
26 Apr 2025, Sat

अब LIC भी बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस! जानें क्या है कंपनी का प्लान

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआईसी) अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में भी एंट्री करने वाली है। हालांकि एलआईसी ने स्पष्ट किया कि कंपनी स्वास्थ्य बीमा मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी के साथ चर्चा कर रही है। एलआईसी ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है, अभी तक कोई ऑफिशियल साइन नहीं किया गया है।
एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वह मार्च के अंत तक किसी स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर निर्णय ले लेगी।
हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट
अभी कुछ समय से भारत में बीमा कारोबार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, क्योंकि निजी बीमा कंपनियों ने बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। एलआईसी जीवन बीमा पॉलिसियों के साथ-साथ पेंशन योजनाएं, निवेश-लिंक्ड बीमा भी बेचती है, लेकिन स्वास्थ्य बीमा नहीं बेचती है। अगर एलआईसी हिस्सेदारी खरीदकर हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री करती है, तो इसका मुकाबला स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों से होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक
सीईओ ने बताया कि इसके अलावा, एलआईसी लंबी अवधि के बांड जारी करने के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ चर्चा कर रही है। जबकि भारत 20 से 30 साल और 40 साल की परिपक्वता अवधि वाले बांड जारी करता है। एलआईसी ने कहा कि उसकी नजर 50 साल या 100 साल की परिपक्वता अवधि वाले बांड पर है। सीईओ मोहंती ने कहा, “हमारे लोग समय-समय पर आरबीआई के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं और वे भी इस पर विचार कर रहे हैं। आज BSE पर कंपनी का शेयर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट के आस-पास कंपनी का शेयर 1.50% की तेजी के साथ 756.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं पिछले दो हफ्ते में कंपनी का शेयर 3.20 प्रतिशत तक बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *