लेटेस्ट न्यूज़
2 May 2025, Fri

पथिराना में अब नहीं रही पहले जैसी धार, गेंदों को भांपने लगे हैं बल्लेबाज? चेन्नई के कोच का बड़ा बयान

चेन्नई। आईपीएल 2025 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को खूब मार पड़ी। श्रेयस अय्यर ने उनकी गेंद पर जमकर चौके-छक्के लगाए। इस आईपीएल में अब तक पथिराना का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसका खमियाजा टीम को उठाना पड़ा है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने खराब फॉर्म से जूझ रहे पथिराना का बचाव किया है। सिमंस ने कहा कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उन्हें बेहतर खेल पा रहे हैं।
चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
पांच बार की चैंपियन चेन्नई बुधवार को आधिकारिक तौर पर आईपीएल के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई। चेन्नई के मुख्य कोच ने इससे पहले कहा था कि एक्शन में बदलाव के कारण पथिराना का फॉर्म बिगड़ा है। सिमंस ने मैच के बाद कहा, ‘यह साफ है कि एक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह नहीं कह सकते कि इससे उनकी सटीकता पर असर पड़ा है, लेकिन बल्लेबाज अब उन्हें बेहतर खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास तौर पर हमने यह देखा। वे उनकी गेंदों को बखूबी भांपने लगे हैं और बेहतर खेल पा रहे हैं।’
पथिराना का इस सीजन प्रदर्शन
पथिराना ने इस सत्र में आठ मैचों में 10.39 की इकॉनॉमी से नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने कई वाइड गेंदें फेंकी। सिमंस ने कहा, ‘उन्हें लगातार सुधार करना होगा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी को अपने खेल में सुधार करते रहना होता है।’ उन्होंने कहा कि चेन्नई को मैच जीतने के लिए निर्णायक मौकों पर अधिक चतुराई से खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें बड़े ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच के अहम क्षणों में हमें अधिक चतुराई से खेलना होगा।’
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स सीएसके को चार विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया। अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *