लेटेस्ट न्यूज़
16 Mar 2025, Sun

स्टेज 4 कैंसर को संजय दत्त ने हराया, स्टेज 3 से जूझ रहीं हिना खान बोलीं- क्या साहसी आदमी है

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वो लगातार कीमोथेरेपी ले रही हैं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हैं। फैन्स ने एक्ट्रेस को कभी भी इस जंग में निराश और हताश होते नहीं देखा है। वो कभी विदेश घूमने चली जाती हैं, कभी शूट पर जाती हैं तो कभी स्कूबा डाइविंग करने लगती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनको अपनी जंग लड़ने के लिए स्ट्रेंथ कहां से मिल रही है। दरअसल हिना ने संजय दत्त के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्होंने कैंसर की जंग को कैसे जीता।
हिना खान ने संजय दत्त के दो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं और इसके साथ एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने संजय दत्त की तारीफ करते हुए उनकी ताकत और दृढ संकल्प की तारीफ की और बताया कि कैसे वो स्टेज 4 कैंसर से बच गए। कैसे कीमोथेरेपी के तुरंत बाद उनको छह घंटे के लिए उल्टा लटका दिया गया था शूटिंग के दौरान।
कैंसर के दौरान संजय दत्त की जर्नी की हिना ने की तारीफ
संजय दत्त की कैंसर से लड़ने की जर्नी को हाइलाइट करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में बात की। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने उसी क्लिप को शेयर कर लिखा, “ये पहली बार है जब मैं इस क्लिप को देख रही हूं। क्या साहसी आदमी है, इनकी कहानी प्रेरणादायक है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं, क्योंकि कीमोथेरेपी के दौरान मैं भी इन्हीं की तरह अपनी जिंदगी जी रही हूं।” हिना खान ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी की कैंसर की जर्नी पर्सनल होती है। एक्ट्रेस ने कहा, “ये मेरी जर्नी है, मैं अपने तरीके से इससे निपट लूंगी, मैं अपने डॉक्टरों की बात सुनती हूं, लेकिन मैं अपनी जिंदगी को खुलकर जीने की कोशिश करती हूं, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों।”
कैंसर के दौरान हर किसी की जर्नी आसान नहीं होती
हिना खान ने आगे कहा, “मैं चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी। हर किसी की जर्नी आसान नहीं होती है। मैं उन लोगों का भी सम्मान करती हूं, जो इस बीमारी के बाद मेरी या मिस्टर दत्त की तरह जिंदगी नहीं जी सके। मैं उन लोगों के सम्मान में झुकती हूं, जिन्होंने कोशिश की, लेकिन उनके शरीर ने इस बात की अनुमति नहीं दी। वो सभी योद्धा हैं और हर शख्स की, हर शरीर की कैंसर जर्नी अलग होती है।” एक्ट्रेस ने कैंसर से बचने वाले कई लोगों का उदाहरण दिया जैसे रेबेका स्पेरी ने कैंसर के बावजूद हाइकिंग जारी रखी। प्राची कुलकर्णी, फैबियोला एनरिक्स ने कीमोथेरेपी के दौरान मैराथन किया।
कीमो के वक्त अलग होता है सबका एक्सपीरियंस
हिना खान अपनी पोस्ट में लास्ट में लिखती हैं कि कैसे कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी अलग-अलग लोगों को अलग तरह से प्रभावित करता है। एक्ट्रेस ने लिखा, “कीमोथेरेपी में सबका एक्सपीरियंस एक जैसा नहीं होता है। जहां किसी एक कैंसर पेशेंट को थोड़ी परेशानी होती है, वहीं किसी दूसरे कैंसर पेशेंट के लिए वो परेशानी बहुत बड़ी हो सकती है, भले ही दोनों एक जैसे कैंसर का इलाज क्यों न करवा रहे हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *