नई दिल्ली। भारतीय पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली विराट कोहली के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने विराट के हालिया प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि ऐसा हर क्रिकेटर के साथ होता है। साथ ही उन्होंने कोहली को वाइट बॉल क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर बताया है और कहा कि ऐसा खिलाड़ी जिंदगी में एक ही बार मिलता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली के लिए काफी निराशाजनक रहा। पर्थ टेस्ट में आए शतक के अलावा वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और उन्होंने 5 मैचों में 190 रन बनाए। लगभग हर मैच में वह बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।हर बार एक ही गलती दोहराने के चलते विराट को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही कोहली के गेम पर सवाल उठ रहे हैं। कोई उनके सपोर्ट में बयान दे रहा है, तो कोई विराट कोहली के खराब फॉर्म की आलोचना कर रहा है। अब इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी प्रतिक्रिया दे डाली है। उनका कहना है कि हर खिलाड़ी के साथ ही ऐसा होता है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर उनका सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि, ‘पर्थ में शतक बनाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की, उससे मैं काफी हैरान था। उससे पहले उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन मुझे लगा था कि पर्थ में सेंचुरी बनाने के बाद, यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी, मगर मुझे लगता है कि ऐसा होता है।’ ‘हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरी और ताकत होती है। दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसके पास ये नहीं होगा। यह इस बात पर डिपैंड करता है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए अपनी वीकनेस के साथ तालमेल कैसे बैठाते हैं।’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में विराट कोहली खेलते दिखने वाले हैं। इससे पहले खबरें आ रही हैं कि विराट रणजी ट्रॉफी में खेलते दिख सकते हैं। हालांकि, कोहली 23 जनवरी से शुरू होने वाले पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मगर, खबर है कि दिल्ली – रेलवे के बीच होने वाले के लिए विराट उपलब्ध हैं और उन्होंने डीडीसीए को इसकी जानकारी दे दी है।