फिल्म ‘केसरी 2’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। आजादी से पहले ब्रिटिश जनरल डायर ने इस नरसंहार को अंजाम दिया था। हाल ही में डायर की पोती ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ित लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी की। इस बात से फिल्म ‘केसरी 2’ के निर्माता करण जौहर काफी गुस्से में हैं। जानिए, इस मामले पर करण जौहर क्या बोले।
करण ने कहा उसकी बातों से खून खौलता है
हाल ही में फिल्म ‘केसरी 2’ के निर्माता करण जौहरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। इस मौके पर उनसे पूछा गया कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के एक पीड़ित के परपोते को ब्रिटिश ऑफिसर जनरल डायर की परपोती ने लुटेरा बोला। इन दोनों लोगों की मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर करण की क्या प्रतिक्रिया है। करण कहते हैं, ‘मैंने वो वीडियो देखा है, कोई भी उस वीडियो देखकर, उसकी बात सुनकर गुस्सा हो सकता है, मेरा तो खूब खौलता है। मैं पूछता हूं कि उसकी हिम्मत कैसी हुई, उसने हजारों पीड़ितों को लुटेरा कैसे कह दिया।’ करण जौहर आगे कहते हैं, ‘डायर ने खुद स्वीकार किया था कि उसने तभी गोलीबारी बंद की जब गोलियां खत्म हो गईं।’
ऐसे इंसान से कभी नहीं मिलना चाहेंगे
करण जौहर ने आगे कहा, ‘जब आपकी बातों में ही नफरत है तो आपके दिल में प्यार कैसा हो सकता है।ये लोग अपनी ही बनाई दुनिया में रह रहे हैं। मैं उसे नहीं जानता, न ही मैं उससे मिला हूं और आगे भी मिलना नहीं चाहता।’
क्या है केसरी 2 की कहानी
फिल्म ‘केसरी 2’ की बात करें तो इसकी कहानी में जलियांवाला बाग हत्याकांड को दिखाया गया है। इस नरसंहार में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए वकील सी शंकर नायर खड़े होते हैं। फिल्म में यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘केसरी 2’ के निर्माता करण जौहर बोले- ‘खून खौलता है…’, जनरल डायर की परपोती के बयान पर पलटवार
