बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की सेहत पर लीलावती अस्पताल ने अपडेट दिया है। हॉस्पिटल ने कहा है कि सैफ को ऑपरेशन थिएटर से ICU में शिफ्ट किया गया है। उन्हें दो गहरी चोटें हैं। न्यूरो सर्जरी हुई है। सैफ की हालत ठीक है और वह रिकवरी कर रहे हैं। सैफ के शरीर के अंदर चाकू का पीस था, जिसे निकाल दिया गया है। चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा रीढ़ की हड्डी में था।
सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर उनकी टीम ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया है। टीम ने कहा है कि सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। वह फिलहाल रिकवरी में हैं और डॉक्टर उनकी प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सैफ और डॉक्टरों का बयान लेगी पुलिस
वहीं, सैफ अली खान का बयान लेने पुलिस लीलावती अस्पताल पहुंची हैं। वो डॉक्टर का भी बयान लेगी। परिवार वालों से भी पूछताछ होगी। सोसाइटी के चेयरमेन और सेकेरेटरी को तलब किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम और एनकाउंटर स्पेशलिट दया नायक पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर के तमाम सुरक्षा स्टाफ, घर की मेड सभी शक के घेरे में हैं, क्योंकि इतनी सुरक्षा होने के बावजूद घर मे हमलावर की एंट्री कैसे हुई। सैफ अली खान के घर के तमाम CCTV फुटेज की DVR लोकल पुलिस जांच के लिए लेकर गई है। क्राइम ब्रांच सैफ अली खान के घर के आसपास की तमाम CCTV फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, फ्रेंडली एंट्री के एंगल पर भी जांच जारी है।
सैफ पर चाकू से वार
सैफ अली खान पर हमला गुरुवार तड़के हुए। घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित आवास पर घटी।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ। नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया।
डॉ। उत्तमानी ने कहा, सैफ पर चाकू से छह वार किए गए। उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ। नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ। लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ। निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।
सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के अन्य सदस्य ठीक हैं। बयान में कहा गया, हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई अटकल न लगाएं।