लेटेस्ट न्यूज़
17 Jun 2025, Tue

हाउसफुल 5 में एक्ट्रेसेस का किरदार देख, मेकर्स पर भड़के लोग, कहा- केवल ग्लैमर के लिए रखा है

कॉमेडी की फेमस फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त हाल ही में रिलीज हुई है। लोगों ने इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाई हुई थी, हालांकि फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। लेकिन, इसी बीच फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही लोगों ने इस फिल्म में एक्ट्रेस को सिर्फ अट्रैक्शन के तौर पर दिखाए जाने को लेकर काफी नाखुश भी दिखे है। हाल ही में ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट शेयर की है।
6 जून को सिनेमाघरों में हाउसफुल 5 रिलीज हुई, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें काफी फेमस सितारे मौजूद हैं। हालांकि, जहां कुछ लोगों को इस फिल्म ने हंसा-हंसा कर लोटपोट करवा दिया, वहीं कई सारे लोगों ने इस फिल्म को लेकर नेगेटिव फीडबैक भी दिया है। वहीं फिल्म की कमाई की बात करें, तो हाउसफुल 5 ने 23 करोड़ रुपए से शानदार ओपनिंग की है।
ग्लैमर के लिए हैं एक्ट्रेसेस
फिल्म में नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा, सौंदर्या शर्मा और सोनम बाजवा एक्ट्रेस के तौर पर दिखी हैं। लोगों का मानना है कि फिल्म में सभी एक्ट्रेस को केवल ग्लैमर के तौर पर ही रखा गया है। यहां तक की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सौंदर्या शर्मा के साथ फिल्म में सबसे खराब किया गया है कि उन्हें सिर्फ शुरू से लेकर आखिर तक सेक्सुलाइजेशन के लिए रखा गया है।
ऑब्जेक्टिफिकेशन हुआ है
वहीं दूसरे यूजर ने इस फिल्म को हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सबसे बेकार किस्त बताई है। कुछ लोगों ने फिल्म को मस्ती फिल्म की फ्रेंचाइजी से कंपेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, फिल्म की कहानी गड़बड़ थी, लेकिन सबसे बुरी बात है कि फिल्म में एक्ट्रेसेस का ऑब्जेक्टिफिकेशन किया गया है। हालांकि, कई लोगों ने फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिव्यू भी दिया है। फिल्म की बात करें, तो इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

By Prabhat Pandey

प्रभात पांडेय आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रभात पांडेय प्रेरणा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।