लेटेस्ट न्यूज़
24 Jun 2025, Tue

विक्की कौशल और वरुण धवन ने की सेना की तारीफ, करण कुंद्रा ने कहा यह पीएम का सबसे बड़ा कदम

पाकिस्तान में भारतीय सेना की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उनका यह भाषण भारत और पाकिस्तान के बीच जंगबंदी के समझौते के दो दिन बाद आया। पीएम मोदी के संबोधन के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं इन लोगों ने क्या कहा?
शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘उरी’ का एक फोटो जारी किया और लिखा है ‘शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम। हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो गर्व है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’ विक्की कौशल ने सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तस्वीर साझा की है।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक भाषा
अभिनेता वरुण धवन ने भी पीएम मोदी के संबोधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है ‘पूरा देश एकजुट होकर दुनिया को एक संदेश दे रहा है कि आतंकवाद के मामले में भारत एक ही भाषा बोलेगा। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं जहां सशस्त्र बलों में हमारे बहादुर पुरुष और महिलाएं हैं, वह हमारी रक्षा करेंगे। अपने देश के सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हम उनके प्रति हमेशा ऋणी रहेंगे। भारत हमको जान से प्यारा है। जय हिंद।’
करण कुंद्रा ने की पीएम मोदी की तारीफ
अभिनेता करण कुंद्रा ने लिखा है ‘आदमपुर में एस400 के साथ पोज देना मोदी जी का सबसे बड़ा कदम था! यह मेरे लिए बहुत ही निजी अनुभव था क्योंकि मेरा परिवार आदमपुर से ताल्लुक रखता है और मेरे पिताजी अपनी युवावस्था में वहीं से वायुसेना में शामिल हुए थे। मेरे पिताजी कहते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं, वह भारतीय वायुसेना से प्राप्त प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुशासन के कारण हैं! जय हिंद।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा जय हिंद
पीएम मोदी के संबोधन के बाद बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ‘जय हिंद!’
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी के संबोधन के बाद सुनील शेट्टी, आमिर खान, कंगना रनौत, रुपाली गांगुली और नूपुर सेनन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

By Prabhat Pandey

प्रभात पांडेय आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रभात पांडेय प्रेरणा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।