यरुशलम, एजेंसी। इजराइल ने सेंट्रल बेरूत को एक बार फिर अपनी बमबारी से दहला दिया है. खबरों के मुताबिक शनिवार तड़के सेंट्रल बेरूत को निशाना बनाकर इजराइल ने एक शक्तिशाली हवाई हमला किया, हमला इतना खतरनाक था कि इसने पूरी राजधानी को हिला दिया। हमले के बाद आई तस्वीरों में नागरिक इमारतों को क्षतिग्रस्त होता हुआ दिखाया गया है, वहीं इजराइल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब राजधानी में कई धमाके सुनाई दिए। दो सुरक्षा सूत्रों ने जानकारी दी कि कम से कम 4 रॉकेट राजधानी पर दागे गए। हमले के बाद की फुटेज में बेरूत के बस्ता इलाके में विस्फोट स्थल की ओर दौड़ती एम्बुलेंसों के सायरन की आवाज सुनी जा सकती थी। लेबनान के अल जदीद चैनल की ओर से जारी तस्वीरों में एक बिल्डिंग को पूरी तरह तबाह हुआ देखा जा सकता है, जबकि आस पास की कई इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
इस हफ्ते बेरूत सेंट्रल को निशाना बनाकर किया गया यह चौथा इजराइली हवाई हमला है। रविवार को रास अल-नबा जिले में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ मीडिया अधिकारी की मौत हो गई थी।
इजराइल ने सितंबर में लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक बड़ा हमला किया था, जिसमें समूह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हुई थी। गाजा युद्ध से शुरू हुई इस लड़ाई के लगभग एक साल बाद इजराइल ने बड़े पैमाने पर लेबनान के बड़े इलाकों पर हवाई हमले किए हैं और दक्षिण में सैन्य घुसपेठ की है।
गाजा का साथ देने का वादा
लेबनान का इजराइल के साथ विवाद 7 अक्टूबर के बाद हुए गाजा में इजराइली हमलों का विरोध और फिलिस्तीनी प्रतिशोध को हिजबुल्लाह के समर्थन के बाद शुरू हुआ है। अपने दर्जनों नेताओं के मरने के बाद हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले जारी रखे हुए है।