लेटेस्ट न्यूज़
7 Dec 2024, Sat

समांथा ने अपने एक्स को दिया था बेहद महंगा तोहफा, अब सालों बाद उसे बताया यूजलेस

6 नवंबर को वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु स्टारर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ रिलीज हुई। इस सीरीज में दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। फिलहाल ये सीरीज बहुत ट्रेंड कर रही है और अब फैन्स इसके अगले सीजन की भी मांग कर रहे हैं। सीरीज से लोगों ने वरुण धवन और समांथा की जोड़ी को बहुत पसंद किया है। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने दोनों स्टार का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो लोगों का फेवरेट बनता जा रहा है।
हाल ही में शेयर किए वीडियो में वरुण धवन और समांथा साथ में रैपिड फायर करते नजर आ रहे हैं। समांथा ने इस गेम को स्पाइसी रैपिड नाम दिया है। वीडियो में समांथा वरुण से मजेदार सवाल पूछते नजर आती हैं, उन्होंने वरुण से को-स्टार को चेक आउट करने के बारे में पूछा। समांथा ने एक्ट से पूछा कि क्या वो अपने को-स्टार को चेक आउट करते हैं, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने खुद हंसते हुए कहा कई बार। समांथा का जवाब सुनकर वरुण हंसने लगे।
एक्स पर किए खर्च है यूजलेस
एक राउंड के गेम के बाद वरुण ने समांथा से सवाल किया कि ऐसी कौन सी चीज है जिस पर आपने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए और वो यूजलेस थे। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, अपने एक्स के महंगे तोहफों पर, हालांकि वरुण ने कीमत जानने की भी कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने बात ही टाल दी।
अमेजन प्राइम पर हो रही स्ट्रीम
इन सवालों के साथ ही साथ इस स्पाइसी रैपिड फायर में दोनों ने और भी कई सारे सवाल एक-दूसरे से पूछे।’सिटाडेल: हनी बनी’ की बात करें तो, समांथा और वरुण समेत इस सीरीज में केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर और सोहम मजूमदार जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *