लेटेस्ट न्यूज़
21 Feb 2025, Fri

90 मीटर का ग्रह किस शहर का करेगा विनाश? आ गया पृथ्वी के बेहद करीब

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 40-90 मीटर के एक क्षुद्र ग्रह के पृथ्वी से टकराने की भविष्यवाणी की है। नासा का कहना है कि यह ग्रह 22 दिसंबर 2032 तक पृथ्वी के एक हिस्से से टकरा सकती है। नासा के मुताबिक यह ग्रह पृथ्वी के जिस हिस्से से टकराएगी, उसे पूरी तरह खत्म कर देगी। हालांकि, यह ग्रह पृथ्वी के किस हिस्से पर गिरने वाली है, वैज्ञानिक उसका पता लगा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक नासा के वैज्ञानिकों ने एक अलर्ट के बाद क्षुद्र ग्रह का पता लगाया है, जो 90 मीटर का है। कहा जा रहा है कि यह ग्रह जापान के हिरोशिमा में गिरे अमेरिकी बम से 500 गुना ज्यादा प्रभावशाली है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी पर इस ग्रह के टकराने की संभावनाएं 3 प्रतिशत से ज्यादा है। आमतौर पर एक प्रतिशत से ज्यादा संभावनाओं को वैज्ञानिक गंभीरता से लेते हैं। ग्रह की रफ्तार देखकर कहा जा रहा है कि यह 2032 तक पृथ्वी से टकरा सकता है। हालांकि, अगर इसकी स्पीड में बढ़ोतरी होती है तो पहले भी यह ग्रह पृथ्वी पर गिर सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जिस दिन यह ग्रह पृथ्वी से टकराएगा, उस दिन इसकी स्पीड 40,000 मील प्रति घंटा हो सकती है।
हवा में होगा विस्फोट, शहर में मचेगी तबाही
नासा का कहना है कि यह ग्रह जब पृथ्वी के करीब पहुंचेगा, तब हवा में विस्फोट करेगा। विस्फोट की वजह से वहां की हवा जहरीली हो जाएगी। विस्फोट के कुछ वक्त बाद ही पूरे शहर में तबाही मच जाएगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ग्रह पृथ्वी के एक शहर को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इसके पृथ्वी से टकराने में वक्त है। तब तक इस ग्रह को शहर के समुंदर की तरफ मोड़ने का कोई न कोई तकनीक विकसित कर लिया जाएगा। नासा और अन्य स्पेस एजेंसियों के वैज्ञानिक लगातार इस क्षुद्र ग्रह की मॉनिटरिंग में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि यह ग्रह काफी सामान्य है और अन्य क्षुद्र ग्रह की तुलना में काफी छोटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *