लेटेस्ट न्यूज़
7 Dec 2024, Sat

हापुड़ में बड़ा हादसा! 100 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हापुड़ हाइवे पर 2 ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक पलट गए। इनमें से एक ट्रक में 100 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर मौजूद थे। ट्रक पलटते ही सिलेंडर पूरे हाइवे पर बिखर गए। हालांकि इस हादसे में किसी की जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो सिलेंडर में गैस भरी थी। ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
यह घटना दिल्ली-लखनऊ हाइवे NH-9 पर हुआ है। हापुड़ के बछलौता फ्लाईओवर के पास दोनों ट्रकों में टक्कर देखने को मिली है। एलपीजी सिलेंडरों से भरा यह ट्रक दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रहा था। हालांकि बछलौता फ्लाइओवर के पास ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे के बाद ट्रेक पलट गया। इस दौरान ट्रकों में भरे 100 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर पूरी सड़क पर बिखर गए।
बड़ा हादसा टला
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फौरन एलपीजी सिलेंडरों को समेट कर एक किनारे किया, जिसके बाद आवागमन का रास्ता साफ हो गया। वहीं पुलिस ने एलपीजी सिलेंडरों को अपने कब्जे में ले लिया है। गनीमत यह रही कि सिलेंडरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। खबरों की मानें तो इन सिलेंडरों में गैस भरी थी। ऐसे में टक्कर से अगर एलपीजी सिलेंडर क्षतिग्रस्त होते, तो एक बड़ा ब्लास्ट भी हो सकता था। हालांकि सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अस्पताल में भर्ती ड्राइवर
पुलिस का कहना है कि ट्रकों की टक्कर से ड्राइवरों को तगड़ी चोट आई है। दोनों ट्रक के ड्राइवरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, अच्छी बात यह है कि ड्राइवर भी खतरे से बाहर हैं। ट्रक में लदे सभी सिलेंडर घरेलू इस्तेमाल के लिए थे। पुलिस ने सिलेंडरों को अपनी कस्टडी में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *