लेटेस्ट न्यूज़
2 Apr 2025, Wed

खुशी फॉउण्डेशन व मैक्स हॉस्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी जांच शिविर आयोजित

-इंदिरा नगर स्थित अल्टीमेट जिम में आयोजित हुआ शिविर
-डॉ एसनो, जनरल डायग्नोस्टिक्स ने दिया तकनीकी सहयोग

लखनऊ। आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी और बदलती जीवनशैली के चलते कम उम्र में ही लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ह्रदय रोग व उच्च रक्तचाप की गिरफ्त में अब लोग कम उम्र में ही आने लगे हैं। इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए खुशी फॉउण्डेशन, मैक्स हॉस्पिटल, गणेश मार्केट व्यापार मंडल, एवं जनरल डायग्नोस्टिक्स के तत्वावधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 50 से अधिक मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी। इस दौरान डॉ विनीता द्विवेदी (होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में स्वस्थ रहने के नुस्खे बताये एवं महिलाओं को तनाव मुक्त रहने का मंत्र भी दिया।

इसके अलावा मैक्स हॉस्पिटल से सुधांशु मिश्रा ने बताया कि आजकल की तनाव भरी जिंदगी और बदलती लाइफ स्टाइल को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल ने खुशी फॉउण्डेशन के साथ यह निःशुल्क शिविर आयोजित किया है। शिविर की सफलता को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल एवं खुशी फॉउण्डेशन द्वारा इस तरह के और भी शिविर आयोजित किये जाएंगे। वहीं एमोहा हेल्थकेयर से राहुल तिवारी ने उनकी संस्था द्वार वृद्ध जनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। डॉक्टर यसनो (DOCTOR YESNO) की निदेशक ज्योति ने बताया कि खुशी फॉउण्डेशन के सहयोग से हर माह इस तरह के निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे कि आमजन तक ज़्यादा से ज़्यादा उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें और अब मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से इनमें और भी सुधार देखा जा सकेगा।

इसके अलावा जनरल डायग्नोस्टिक्स की तरफ से उपस्थित अभिषेक सिंह ने लोगों को आजकल जनरल डायग्नोस्टिक्स द्वारा की जा रही विश्वस्तरीय जांचों के बारे में बताया एवं उन्हें रक्त जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इनके अलावा जनरल डायग्नोस्टिक्स से राकेश कुमार भी उपथित रहे।

खुशी फॉउण्डेशन की तरफ से ऋचा द्विवेदी ने डॉक्टर यसनो और मैक्स हॉस्पिटल को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने दोनों ही संस्थानों की तरफ से भविष्य में इस तरह के और भी शिविर आयोजित करने की अपेक्षा की जिससे कि स्वस्थ उत्तर प्रदेश स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। शिविर के दौरान खुशी फॉउण्डेशन के पदाधिकारियों के अलावा गणेश मार्केट लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *