ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लगता है कि जसप्रीत बुमराह खेल के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह गर्व से अपने पोते-पोतियों को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने की कठिन चुनौती के बारे में बताएंगे। पर्थ में शुरुआती टेस्ट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों पारियों को मिलाकर आठ विकेट झटके थे। पर्थ टेस्ट को भारत ने 295 रनों से जीता था।
हेड ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘बुमराह को शायद क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। मुझे लगता है कि इतना क्रिकेट खेलने के बाद भी हम इस समय यह पता लगा रहे हैं कि वह कितने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। यह सोचकर खेलना कितना शानदार अनुभव है। जब मैं संन्यास लूंगा और अपने करियर को देखूंगा तो मुझे अच्छा लगेगा। मैं अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था। इसलिए बुमराह के साथ खेलने का अनुभव बुरा नहीं है। उम्मीद है कि मैं कुछ और बार उनका सामना कर सकूंगा, लेकिन वह हमेशा उतने ही चुनौतीपूर्ण होंगे।’
प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज बने थे। उन्होंने भारत के खिताब जीतने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं, हेड पर्थ में अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे। शीर्ष क्रम में स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी संघर्ष करते दिखे। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके साथी बल्लेबाज बुमराह को लेकर आपसे टिप्स लेने आएंगे? हेड ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- वे मेरे पास बैटिंग टिप्स के लिए नहीं आएंगे, यह निश्चित है। हर कोई उन्हें अलग-अलग तरीकों से खेलता है। हम अगले तीन या चार दिनों में बातचीत जरूर करेंगे। बुमराह अनोखे गेंदबाज हैं और हर बल्लेबाज उन्हें अलग-अलग तरीके से पिक करता है और अलग-अलग तरीके से खेलता है।’
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक छोटे से ब्रेक के बाद सोमवार को फिर से एकजुट हुई। दोनों टीमें अब शुक्रवार से एडिलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलेंगी। टीम इंडिया 2020 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले पिंक बॉल टेस्ट में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था। उस मैच को याद करते हुए हेड ने कहा, ‘मुझे याद है कि वह एक फास्ट पेसिंग गेम था। इसके बाद हमने एडिलेड में हर मैच का आनंद उठाया है। भारत के खिलाफ ऐसा दोबारा करना अच्छा होगा। पता नहीं कि हम दोबारा ऐसा कर सकेंगे या नहीं। मुझे नहीं लगता कि इस सप्ताह ऐसा होगा।’
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार जनवरी में पिंक बॉल टेस्ट खेला था। हेड ने कहा- हमें डे नाइट टेस्ट खेले हुए काफी समय हो गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस की है। हमारी टीम में हर कोई काफी अनुभवी है। मुझे लगता है कि आप बहुत जल्दी चीजों के आदी हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें इसके लिए तैयार होने में ज्यादा समय लगेगा।’