गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। इस उमस भरे मौसम में लोगों के खाने-पीने से लेकर पहनावे में भी बदलाव होता है। गर्मियों में पसीने और उमस की वजह से ज्यादातार लोग ऐसे कपड़ें पहनते हैं जो उन्हें गर्मी से बचाएं और पसीने को भी सोखे। ऐसे कपड़ों के लिए सबसे ज्यादा कॉटन फैब्रिक को पसंद किया जाता है। कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है जो गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट माना जाता है। इसके कई प्रकार भी होते हैं। जैसे लिनेन कॉटन, प्योर कॉटन, मलमल कॉटन और मद्रास कॉटन।
गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहनने में तो काफी मजा आता है। लेकिन जब इसे धोया जाता है तो ये अपना रंग छोड़ देता है और कपड़े बहुत जल्दी पुराने लगने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कॉटन के कपड़ों को धोने का सही तरीका जाना जाए। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि गर्मियों में कॉटन के कपड़े किस तरह धोए जो वो नए जैसे लगते रहें।
नया कॉटन कपड़ा खरीदने के बाद क्या करें?
नया कॉटन कपड़ा जब भी खरीदें, उसे पहनने से पहले धोना बहुत जरूरी है क्योंकि उस पर फैक्ट्री में कई तरह के केमिकल लगाए जाते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही रंग वाले कपड़े को पहली बार धोने से पहले ठंडे पानी में एक चम्मच नमक या आधा कप सफेद सिरका डालकर 1530 मिनट तक भिगोएं। ये प्रोसेस कपड़े के रंग को लॉक कर देती है और आगे चलकर रंग उतरने की पॉसिबिलिटी कम हो जाती है।
पानी का टैम्प्रेचर सही रखें
अगर आप चाहते हैं कि आपके कॉटन का कपड़े का रंग फीका न पड़े तो हमेशा सही तापमान के पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप ठंडे पानी का ही यूज करें गर्म पानी कॉटन के रेशों को कमजोर कर देता है और कपड़े सिकुड़ सकते हैं या उनका रंग भी उतर सकता है।
सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
कॉटन के कपड़े काफी नाजुक होते हैं। हार्श केमिकल वाला डिटर्जेंट रंगों को जल्दी उड़ा सकता है। इसलिए माइल्ड (हल्का), लिक्विड या हर्बल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। अगर हाथ से धो रहे हैं, तो डिटर्जेंट को पहले पानी में अच्छे से घोल लें और फिर कपड़ा डालें।
कपड़े धोने का सही तरीका
कपड़ों को अलग-अलग रंगों के हिसाब से छांटें । जैसे डार्क और लाइट कलर्स को साथ में न धोएं। कॉटन के कपड़ों को ज्यादा जोर से न मले, इससे फाइबर कमजोर हो सकते हैं। अगर दाग हैं तो दाग वाले हिस्से को पहले हल्के से धो लें, फिर पूरा कपड़ा धोएं। मशीन से धो रहे हैं तो जेंटल मोड या डेलिकेट साइकिल का इस्तेमाल करें।
सुखाने का सही तरीका
कपड़ों को धूप में सीधा न सुखाएं । इससे रंग उड़ सकता है। कपड़ों को उल्टा (अंदर से बाहर) करके छांव में सुखाएं। कपड़ों को टांगने की बजाय अगर पॉसिबल हो तो फ्लैट सुखाएं ताकि उनका आकार न बिगड़े। सूखने के बाद कपड़ों को ज्यादा देर तक क्लिप से न लटकाएं वरना किनारे खिंच सकते हैं।