इंडियन रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। चोरी के डर से लोग कैश लेकर ट्रेवल करने से कतराते हैं लेकिन कई बार जहां UPI नहीं चलता है वहां कैश की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और कैश लेकर नहीं चलते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। अब अगर आपको कैश की जरुरत बीच ट्रेन में पड़ गई है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, आप चलती ट्रेन में एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए सफल ट्रायल किया गया है। यह भारत में पहली बार होगा जब कोई चलती ट्रेन में एटीएम से पैसा निकाल सकेगा या किसी ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। फ़िलहाल यह खास सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलती है।
किस बैंक का है एटीएम?
भुसावल DRM के मुताबिक, इस खास सुविधा के शुरुआती रिजल्ट अच्छे हैं। अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी क्योंकि कई जगहों पर जहां नेटवर्क की दिक्कत है वहां कैश निकालने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। ये बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है। रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच पार्टनरशिप के तहत ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू की गई है।
दूसरी ट्रेनों में भी शुरू हो सकती है सर्विस
पंचवटी एक्सप्रेस का रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ साझा किया गया है, इसलिए यह ट्रेन अब नासिक और मनमाड से आगे हिंगोली तक जाने वाले लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। दोनों ट्रेनों के लिए तीन रेक साझा किए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे देश की अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा—अब उन्हें नकद पैसे निकालने के लिए किसी स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। वे सफर के दौरान ही ट्रेन में एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक बन जाएगी।