लेटेस्ट न्यूज़
6 Dec 2024, Fri

दिवाली की शॉपिंग में भी बचेंगे आपके पैसे, बस अपनाना होगा ये तरीका

नई दिल्ली, एजेंसी। दिवाली का त्योहार अब बस कुछ दिन दूर बचा है। ऐसे में आपने हो सकता है दीवाली पर कुछ सामान खरीदने की शॉपिंग लिस्ट तैयार की हो।लेकिन क्या आपको पता है कि ये कुछ तरीके अपनाकर आप अपनी दिवाली शॉपिंग को भी पूरा कर सकते हैं और साथ ही पैसे की बचत भी कर सकते हैं।
दिवाली पर लोगों के बीच खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां तो कई ऑफर्स लेकर आती ही हैं। डिस्काउंट कूपन से लेकर गिफ्ट वाउचर्स और सेल तक के ऑफर आते हैं, वहीं कुछ फाइनेंशियल टिप्स भी शॉपिंग में आपकी बचत को पूरा करते हैं।
क्रेडिट कार्ड से होगी खूब बचत
अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तब आप दिवाली के मौके पर शानदार बचत कर सकते हैं। शॉपिंग के साथ बचत करने के लिए क्रेडिट कार्ड सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है।
दिवाली शॉपिंग के लिए अगर आप सही क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको नो-कॉस्ट ईएमआई से लेकर कैशबैक और बढ़िया रिवॉर्ड पॉइंट स्कीम तक का ऑफर मिल सकता है। त्योहारों के इस सीजन में देश का हर बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर बढ़िया ऑफर देता है।
आपको मिलेगा 7.5% तक कैशबैक
दिवाली के सीजन में शॉपिंग के लिए अगर देश में मौजूद अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के कैशबैक ऑफर का देखा जाए, तो आप 7.5 प्रतिशत तक की सेविंग कर सकते हैं। कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड के कैशबैक ऑफर की डिटेल इस प्रकार है…
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्विगी, टाटा क्लिक, जोमैटो और उबर पर खर्चा करने पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिलता है।
एसबीआई कार्ड्स अभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% तक का कैशबैक देते हैं।
एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड पर लोगों को बिल पेमेंट पर 5% तक कैशबैक, जबकि स्विगी, जोमैटो और ओला पर खर्च करने पर 4% तक का कैशबैक मिलता है।
यस बैंक पैसा बाजार पैसा सेव क्रेडिट कार्ड पर लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग पर 3% तक का कैशबैक मिलता है।
मिंत्रा कोटक क्रेडिट कार्ड इस मामले में जबरदस्त है। इस कार्ड से अगर आप मिंत्रा पर शॉपिंग करते हैं, तो आपको 7.5% तक डिस्काउंट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *