नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मैच को मिस करने के बाद केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ डीसी के दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। पहले और दूसरे मैच के बीच छह दिन के अंतर की वजह से राहुल के पास मैच प्रैक्टिस करने के लिए काफी समय है। राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में वह अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में आशुतोष शर्मा ने डीसी को एलएसजी पर रोमांचक जीत दिलाई थी। राहुल दिल्ली की टीम से जुड़ चुके हैं और टीम बॉन्डिंग इवेंट के दौरान मजाक मस्ती भी करते नजर आए। उन्होंने टीम के मेंटर केविन पीटरसन पर भी चुटकी ली।
राहुल टीम-बॉन्डिंग इवेंट के दौरान मुस्कुराते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने पीटरसन के अंदाज की नकल भी की। इस पर खुद पीटरसन भी हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने डीसी मेंटर केविन पीटरसन के बैटिंग स्टांस और बोलने के स्टाइल की नकर साथी खिलाड़ियों का मनोरंजन किया। राहुल ने स्टांस की नकल करने के बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों से पीटरसन के लहजे में पूछा, ‘दोस्त, कोई अनुमान?’ इस पर पीटरसन जोर-जोर से हंसने लगे।
डीसी ने राहुल और अथिया को उनकी बेटी के जन्म पर एक भावुक कर देने वाले वीडियो के साथ बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में डीसी के बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ ने उन्हें ‘मदर्स लैप बेबी स्विंग’ एक्शन करके बधाई दी। वीडियो में खिलाड़ियों को खुशी जाहिर करते और गाने गाते भी देखा गया। पोस्ट पर राहुल ने कमेंट भी किया था। उन्होंने लिखा था, ‘यह वीडियो हमारे लिए बहुत मायने रखता है। बहुत-बहुत धन्यवाद।’
राहुल को मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2024 सीजन के अंत में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ सार्वजनिक रूप से विवाद के बाद उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया था। राष्ट्रीय टीम के वनडे और टेस्ट सेटअप में सफलतापूर्वक अपना स्थान हासिल करने के बाद विकेटकीपर सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करने की कयास लगाए बैठे हैं।
राहुल ने भारत के 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने स्टंप के पीछे और बतौर फिनिशर शानदार काम किया था। चार पारियों में से वह तीन मौकों पर नाबाद रहे। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 42 रन और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए थे।