लेटेस्ट न्यूज़
2 Apr 2025, Wed

‘मुस्लिम परिवारों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाक-बांग्लादेश का दिया उदाहरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 100 हिंदू परिवारों के बीच रहने वाला एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं। सीएम योगी ने बयान न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में दिया। राज्य में मुसलमानों की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर उन्होंने ये बयान दिया।
सीएम योगी ने कहा, मुसलमानों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं रह सकते। बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान आपके सामने उदाहरण हैं। उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो वे भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे, तो अगर हिंदुओं की दुकानें भी जलती थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जलती थीं। 2017 के बाद दंगे बंद हो गए। पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से हिंदुओं पर हमले हुए हैं और कई पुजारियों को भी गिरफ़्तार किया गया है। अल्पसंख्यकों के घरों को लूटा गया है और 150 से ज़्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है।
इंटरव्‍यू के दौरान योगी से संभल को लेकर सवाल किया गया। योगी ने कहा कि संभल में 54 तीर्थ स्‍थलों की पहचान की गई है। संभल में जितने हिंदू तीर्थस्‍थल हैं हम सबको खोजेंगे और दुनिया को बताएंगे कि वे आएं और देखें कि संभल में क्‍या हुआ था। इस्‍लाम कहता है कि अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर कोई पूजा स्‍थल बनाते हैं तो इसे सर्वशक्तिमान स्‍वीकार नहीं करता है। फिर आत तो इस्‍लाम के विरुद्ध आचरण करते हैं।
‘सब खुश रहें, ऐसी कामना’
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस सप्ताह सत्ता में आठ साल पूरे किए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक योगी के रूप में, वह सभी की खुशी की कामना करते हैं। कई राज्यों में मंदिर-मस्जिद विवाद तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर आदित्यनाथ ने हिंदू स्थलों पर मस्जिदों के निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार संभल में जितने मंदिर हैं, उन्हें पुनर्जीवित करेगी। पिछले साल शाही जामा मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वेक्षण के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। आदित्यनाथ ने कहा, संभल में 64 तीर्थ स्थल हैं और हमने 54 खोज लिए हैं… जो भी है, हम उसे खोज लेंगे। हम दुनिया को बताएंगे कि संभल में क्या हुआ था।

‘होली खेलने से पहचान खराब होती है क्‍या?’
मुख्‍यमंत्री ने होली के दौरान संभल में तिरपाल से ढकी मस्जिदों को लेकर पूछे गए सवाल पर भी अपनी बात रखी। योगी ने कहा कि अगर आप रंगों से खेल रहे हैं तो यह संभव है कि यह किसी पर भी डाला जा सकता है। लेकिन इससे किसी की पहचान खराब होती है क्‍या? मुहर्रम के दौरान जुलूस निकलते हैं। क्‍या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू घर या हिंदू मंदिर के पास नहीं पड़ती है? क्‍या इससे घर अपवित्र हो जाता है? किसी को भी रंग न डालने के सख्‍त निर्देश हैं जो इससे सहमत नहीं हैं। क्‍या वे रंगीन कपड़े नहीं पहनते हैं? आप रंगीन कपड़े पहनते हैं लेकिन अगर आप पर रंग डाला जाता है तो आप समस्‍या पैदा करते हैं। ये दोहरे मापदंड क्‍यों। एक दूसरे से गले मिलें। कई मुसलमानों ने हमारे साथ होली खेली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *